South Africa fast bowler Dale Steyn has pulled out of this year’s Indian Premier League (IPL) as he seeks some time away from the sport.Steyn was signed by the Royal Challengers Bangalore (RCB) ahead of the 2020 edition, which took place in the United Arab Emirates following the COVID-19 surge in India.
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आइपीएल 2021 में खेलते नजर नहीं आएंगे। वो आइपीएल 2020 सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन ये सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। डेल स्टेन ने आइपीएल के अगले सीजन के लिए टीम से खुद को अलग कर लिया है और ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दे दी। डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक छोटा सा संदेश क्रिकेट फैंस को जानकारी देते हुए दे रहा हूं कि, मैं इस साल यानी आइपीएल 2021 में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। मैं किसी अन्य टीम के लिए खेलने पर विचार नहीं कर रहा हूं और मैं सिर्फ उस अवधी के लिए ब्रेक ले रहा हूं। मुझे समझने के लिए आरसीबी का धन्यवाद और मैंने रिटायरमेंट नहीं ली है।
#IPL2021 #DaleSteyn #RCB
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज डेल स्टेन आइपीएल 2021 में खेलते नजर नहीं आएंगे। वो आइपीएल 2020 सीजन में आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन ये सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था। डेल स्टेन ने आइपीएल के अगले सीजन के लिए टीम से खुद को अलग कर लिया है और ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दे दी। डेल स्टेन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, एक छोटा सा संदेश क्रिकेट फैंस को जानकारी देते हुए दे रहा हूं कि, मैं इस साल यानी आइपीएल 2021 में आरसीबी के लिए उपलब्ध नहीं रहूंगा। मैं किसी अन्य टीम के लिए खेलने पर विचार नहीं कर रहा हूं और मैं सिर्फ उस अवधी के लिए ब्रेक ले रहा हूं। मुझे समझने के लिए आरसीबी का धन्यवाद और मैंने रिटायरमेंट नहीं ली है।
#IPL2021 #DaleSteyn #RCB
- Category
- Sports Betting Online Games
- Tags
- IPL 2021, Dale Steyn, RCB, South Africa fast bowler Dale Steyn, Indian Premier League, Royal Challengers Bangalore, United Arab Emirates, IPL 14, RCB fast bowler, #IPL2020, Dale Steyn pulls out of IPL 2021, South African quick, Dale Steyn tweet, Virat Kohli, Ab devillers
Comments